12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर अभिनेता का बेटा लॉकडाउन में आम बेचता नजर आया, पिता हैं करोड़ों के मालिक, तस्वीर वायरल

इस मशहूर अभिनेता ने शेयर की तस्वीर, बेटा आम बेचता नजर आया, खुद हैं करोड़ों की संपत्ति मालिक...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 27, 2020

Prakash Raj

Prakash Raj

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सितारे अपने आपको बिजी रखने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। कोई घर पर रहकर खाना बना रहा है तो कोई पेटिंग कर रहा है। इस बीच मशहूर अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने बेटे की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे आम के पास बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे वे खुद ही आम बेच रहे हैं।

अभिनेता प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने जो अपने बेटे की तस्वीर शेयर की हैं वो उनके फॉर्म की है और उनका बेटा वेदांत आम बेचता नजर आ रहा है। यूजर्स भी प्रकाश राज के बेटे की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीर में वेदांत के सामने आमों का ढेर लगा हुआ है। अभिनेता ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरा बेटा आम बेचने वाला। हमारे फॉर्म पर प्रकृति से बातचीत में व्यस्त है। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। यह सकंट का समय भी गुजर जाएगा।'

इससे पहले भी प्रकाश राज ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह गाय के बछड़े के पास जाकर उससे बातें करते नजर आ रहे थे। वीडियो में प्रकाश करते हुए सुनाई दे रहे थे कि हमें इसके साथ दोस्ती करनी है। लॉकडाउन में प्रकाश राज अपने फार्म पर हैं। वो यहां फलों और सब्जियों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। उनके साथ उनका परिवार भी यहीं पर है। वे इस सकंट की घड़ी में लोगों की मदद भी कर रहे हैं। वे 250 से अधिक बेघरों को खाना खिला रहे हैं।