31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हंगामा-2’ की एक्ट्रेस Pranitha Subhash हैं प्रेग्नेंट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीरें हुई वायरल

Pranitha Subhash: ‘हंगामा-2’ में दिखाई दी एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

2 min read
Google source verification
Pranitha Subhash Is Pregnant flaunts baby bump in announcement photos

Pranitha Subhash Is Pregnant: बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष प्रेग्नेंट हैं। उनके पति नितिन राजू और एक्ट्रेस ने इसकी अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर की है। ये एक्ट्रेस का दूसरा बच्चा है। ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैजुअल लुक में अपने प्यारे बेबी बंप को दिखाते हुए कई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें वो आरामदायक नीले डेनिम के साथ काले रंग का टॉप पहने हुए काफी सुंदर दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा और अली फजल ने दिखाई बेटी की पहली झलक, स्टार्स से लेकर फैंस तक दे रहे बधाईयां

इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- "राउंड 2... पैंट अब फिट नहीं होती!" इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। लोगों उन्हें जमकर बधाइयां दी हैं। साथ ही कुछ लोग ये भी कमेंट करते दिखे की वो फिर से प्रेग्नेंट हो गईं।

प्रणिता सुभाष की फिल्में

प्रणिता सुभाष फेमस एक्ट्रेस हैं जो कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम फिल्मों में दिखाई देती हैं। उन्होंने 2010 की कन्नड़ फिल्म ‘पोर्की’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। वो ‘भीमा थीराडल्ली’, ‘बावा, ‘अटारिंटिकी डेरेडी’ , ‘मासु एंगिरा मासिलामणि’, ‘एनाक्कू वैथा आदिमैगल’, ‘हंगामा-2’ जैसी मूवी में काम कर चुकी हैं। 

Story Loader