23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया प्रकाश के साथ दिखीं को—एक्ट्रेस जिप्सा बिगम की फोटो से छेड़छाड़, शेयर की पोस्ट

रे चेहरे को किसी ओर अश्लील तस्वीर पर चिपकाकर मुझे अश्लील दिखाने वाले व्यक्ति से मैं एक चीज कहना चाहती हूं...

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 22, 2018

Jipsa Beegam

Jipsa Beegam

मुंबई। आंखों की अदाओं से दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी प्रिया प्रकाश वॉरियर की साथी कलाकार जिप्सा बिगम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि उनकी फोटो को फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से अश्लील बनाकर वायरल किया जा रहा है।

जिप्सा बिगम अपकमिंग मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' में प्रिया प्रकाश के साथ नजर आ आएंगी। फिल्म के ट्रेलर और सांग में वे भी नजर आ रही हैं। जिप्सा ने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के साथ ये जानकारी शेयर की है कि उनकी फोटो का अश्लील चित्रण किया गया है और इस फोटो को वायरल किया जा रहा है। अपनी पोस्ट में जिप्सा ने लिखा है कि, ' मैं अकेली साइबर क्राइम की पहली शिकार नहीं हुई हूं। विवादों से मुझे परेशानी नहीं होती है। इसलिए मेरी इस पोस्ट को उन लोगों के प्रति विरोध की तरह देखा जाना चाहिए जो मेरी बेइज्जती कर रहे हैं और साइबर संसार में कहीं छिपे बैठे हैं। मेरे चेहरे को किसी ओर अश्लील तस्वीर पर चिपकाकर मुझे अश्लील दिखाने वाले व्यक्ति से मैं एक चीज कहना चाहती हूं, तुम्हें मेरे जैसे आम आदमी पर अपनी हताशा नहीं निकालनी चाहिए।

जिप्सा का कहना है कि वे इस घृणित काम को अंजाम देने वाले के खिलाफ केरला पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि, 'उन तस्वीरों को मेरी तस्वीर समझकर मजे लेने वाले लोगों, तुम्हे ये नहीं भूलना चाहिए कि चाइनीज फोन असली आईफोन जितना अच्छा नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश के वायरल क्लिप जिप्सा भी नजर आई हैं। हालांकि दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र प्रिया प्रकाश बनी हैं। दूसरी ओर अरू आदर लव के निर्देशक और एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश के खिलाफ एक मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि प्रिया प्रकाश की वायरल क्लिप में जो गाना यूज किया गया है उसमें आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। इन बातों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग