29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिया प्रकाश ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, अपने खिलाफ मामले को रद्द करने की रखी मांग

एक वीडियो से देश भर में सेलीबे्रटी बन चुकी प्रिया प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 19, 2018

priya prakash reach supreme court files petition on song row

priya prakash reach supreme court files petition on song row

एक वीडियो से देश भर में सेलीबे्रटी बन चुकी प्रिया प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रिया ने उच्चतम न्यायालय के सामने गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ सभी मामले रद्द कर दिये जाएं। इस सम्बंध में प्रिया ने याचिका भी दाखिल कर दी है।

बता दें कि प्रिया पर ये कहकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनका गाना मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करता है। प्रिया की ओर से ये कहा गया है कि - "उनकी मलयालम फिल्म 'ओरु अडार लव' के गाने 'मनिक्या मलारया पूवी' पर उठा विवाद बेमतलब है। ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है। याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था। 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं। सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।"

गौरतलब है कि विवाद उनके उसी गाने को लेकर है जिसका वीडियो वायरल हो गया था।कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय की भावानाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रिया प्रकाश के खिलाफ महाराष्ट्र और हैदराबाद में केस दर्ज करवाया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि प्रिया प्रकाश की फिल्म के गाने में ऐसे शब्दों का इस्तमेला किया गया है, जिनसे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पब्लिक ही नही सरकार पर भी हुआ PADMAN का असर, महाराष्ट्र में अब 5 रुपये में मिलेंगे PADS

बता दें कि प्रिया की ये पहली फिल्म है। अपनी पहले ही फिल्म से वो काफी Popular हो चुकी है। एक के बाद उनकी हर वीडियो वायरल हो रही है।

AIYAARY COLLECTION: रीलीज होते ही फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची नीरज की अय्यारी

जारी है सलमान और अरिजीत की कोल्ड वॉर, "Welcome To Newyork" फिल्म से बाहर हुए अरिजीत

Story Loader