
priya prakash reach supreme court files petition on song row
एक वीडियो से देश भर में सेलीबे्रटी बन चुकी प्रिया प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रिया ने उच्चतम न्यायालय के सामने गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ सभी मामले रद्द कर दिये जाएं। इस सम्बंध में प्रिया ने याचिका भी दाखिल कर दी है।
बता दें कि प्रिया पर ये कहकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनका गाना मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करता है। प्रिया की ओर से ये कहा गया है कि - "उनकी मलयालम फिल्म 'ओरु अडार लव' के गाने 'मनिक्या मलारया पूवी' पर उठा विवाद बेमतलब है। ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है। याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था। 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं। सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है। उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए।"
गौरतलब है कि विवाद उनके उसी गाने को लेकर है जिसका वीडियो वायरल हो गया था।कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय की भावानाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रिया प्रकाश के खिलाफ महाराष्ट्र और हैदराबाद में केस दर्ज करवाया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि प्रिया प्रकाश की फिल्म के गाने में ऐसे शब्दों का इस्तमेला किया गया है, जिनसे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
बता दें कि प्रिया की ये पहली फिल्म है। अपनी पहले ही फिल्म से वो काफी Popular हो चुकी है। एक के बाद उनकी हर वीडियो वायरल हो रही है।
Published on:
19 Feb 2018 06:40 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
