
Priya Prakash Varrier
नई दिल्ली | आंख मारकर लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपना इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट डिलीड कर दिया है। ऐसा लगता है कि प्रिया ने अपने लिए वक्त लेते हुए ऐसा फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर प्रिया की फैन फॉलोइंग गजब की है लेकिन उन्होंने फिलहाल इसे अलविदा कह दिया है। प्रिया के फैंस इस बात को लेकर थोड़े चिंतित हैं कि आखिर उन्होंने इस तरह का निर्णय क्यों लिया। प्रिया की तरफ से अभी तक अपना अकाउंट डिलीट करने के पीछे कोई कारण नहीं सामने आया है।
खबरों के मुताबिक, प्रिया ने ट्रोलिंग और निगेटिविटी से बचने के लिए सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए डिंस्टेंसिंग बनाई है। लेकिन वो दोबारा वापसी करेंगी और फैंस से फिर से कनेक्ट होंगी। प्रिया के इंस्टाग्राम पर 7 मीलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जिन्हें उन्होंने शायद कुछ दिनों के लिए बाय बोल दिया है। हालांकि प्रिया के फैंस उनके टिक टॉक और फेसबुक पर कनेक्ट हैं। प्रिया इन प्लेटफॉर्म्स पर अभी भी एक्टिव हैं।
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर अपनी डेब्यू फिल्म उरु अदार लव के एक सीन से रातों रात पॉपलुर हो गई थीं। वीडियो में वो आंख मारते हुए दिखाई दी थीं। उनके एक्सप्रेशन्स के सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी घायल हो गए। दीपिका पादुकोण से लेकर विक्की कौशल तक सब उनके एक्ट को कॉपी कर चुके हैं। इंटरनेट सेंशन बन चुकी प्रिया सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी डेब्यू करने को तैयार हैं। उनकी फिल्म श्रीदेवी बंगलो रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में प्रिया के साथ अरबाज खान भी नजर आएंगे। वहीं लव हैकर्स नाम की फिल्म में भी वो काम कर रही हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी।
Published on:
17 May 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
