
Priya Prakash Varrier
महज एक वीडियो से रातों-रात इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली Priya Prakash Varrier एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। पिछले साल Valentine's Day के मौके पर 26 सेकंड के वीडियो ने प्रिया प्रकाश को पूरी दुनिया में फेसम कर दिया था। वहीं एक बार फिर वह इस Valentine's Day के मौके पर अपने फैन्स के लिए जबरदस्त तोहफा लेकर आ रही हैं। बता दें कि आज यानी Rose Day पर प्रिया की 'ओरू अदार लव' का नया वीडियो रिलीज हो गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बात दें कि ये वीडियो बेहद ही रोमांटिक है।
इस वीडियो में प्रिया का कातिलाना अंदाज देखने लायक है। प्रिया प्रकाश की डेब्यू मलयालम फिल्म 'Oru Adaar Love' 14 फरवरी यानी Valentine's Day के मौके पर रिलीज हो रही है। पिछले साल प्रिया 'ओरू अदार लव' के गाने 'मनिक्य मलाराया पूवी' पर अपनी नजरों के तीर चलाकर पूरे देश को घायल कर चुकी हैं।
19 साल की प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनके फोटोशूट की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कुछ दिनों पहले प्रिया अपनी आने वाली फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थीं। इस फिल्म में श्रीदेवी के बाथटब में हुई मौत वाले सीन को दिखाने पर जमकर बवाल मचा था।
Updated on:
09 Feb 2019 11:53 am
Published on:
07 Feb 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
