
Priya Prakash Varrier
मलयालम एक्ट्रेस priya prakash Varrier की डेब्यू फिल्म 'Oru Adaar Love' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन इस बार वह अपनी आंखों का जादू नहीं दिखा पाई। प्रिया की डेब्यू फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज था। पूरे एक साल तक सभी ने उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं दर्शकों ने उनकी मूवी के क्लाइमेक्स की खूब आलोचना की। साथ ही कई निगेटिव कमेंट्स भी सामने आए। इन सभी को देखते हुए मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।
View this post on InstagramPriya Prakash Varrier movie oru adaar love actress #priyaprakashvarrier #hotlook #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
फिल्म के क्लाइमेक्स की आलोचना को देखते हुए डायरेक्टर Omar Lulu ने इसे बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने इसे नए क्लाइमेक्स को शूट किया है। मलयालम पोर्टल के अनुसार डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे क्लाइमेक्स को बदलना पड़ा क्योंकि दर्शक इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। 10 मिनट के सीक्वेंस को मौजूदा क्लाइमेक्स से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म की कुल अवधि से 10 मिनट काटा गया है। फिल्म का नया वर्जन बुधवार दोपहर से सिनेमाघरों में रिलीज होगा।'
प्रिया की फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक्टर (रोशन अब्दुल रऊफ) की मौत और फीमेल लीड गदा (नूरिन शीरीफ) के रेप से साथ खत्म होती है। बता दें कि फिल्मों में इस तरह का शॉकिंग क्लाइमेक्स कम ही देखने को मिलता है। इसी के चलते दर्शकों को ये पसंद नहीं आया।
Published on:
19 Feb 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
