
Punjabi Singer Diljaan Dies In A Road Accident
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक दिलजान ( Punjabi Singer Diljaan Death ) का देहांत रहो गया है। जी हां, खबरों की मानें तो आज यानी कि मंगल सुबह 3:45 पर दिलजान का कार एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर के सामने आने से पूरी इंडस्ट्री हैरान और पेरशान हो गई।
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करतारपुर जाते हुए रास्ते में उनकी गाड़ी की रफ्तार बेहद तेज थी। जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया और सड़क किना खड़े ट्रक में सिंगर की गाड़ी जा घुसी। हादसे के वक्त ही सिंगर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
फैंस और सेलेब्स जता रहे हैं दुख
मास्टर सलीम, रविन्द्र ग्रेवाल, रोशन प्रिंस जैसे कलाकारों ने दिलजान के निधन पर शोक जताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दिलजान की मौत पर दुख जताया है। आपको बता दें 2 अप्रैल को सिगंर का नया गाना भी रिलीज़ होने वाला है।
Published on:
30 Mar 2021 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
