27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पुष्पा-2’ स्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार? कागजी कार्रवाई की फोटो वायरल

Allu Arjun: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मच अवेटेड मूवी 'पुष्पा-2' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है। इस फोटो के आने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या इस वायरल फोटो का सच, जानिए यहां।

2 min read
Google source verification
Allu Arjun

अल्लू अर्जुन

Allu Arjun: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मच अवेटेड मूवी 'पुष्पा-2' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है। इस फोटो के आने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या इस वायरल फोटो का सच, जानिए यहां।


अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वो ‘पुष्पा-2’ के बाद ‘पुष्पा-3’ भी लेकर आएंगे। बात करें ‘पुष्पा द रूल’ की तो ये मूवी इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें पुष्पराज कैसे अपने साम्राज्य को आगे बढ़ाता है इसकी कहानी दिखाई देगी। इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्मों को कहा ना, सब हुई सुपरहिट, अब पछताती हैं करिश्मा कपूर


इस मूवी में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उनके अपोजिट दिखी थीं। फिल्म के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। दूसरे पार्ट में भी रश्मिका हैं। दोनों 'पुष्पा-2' की शूटिंग करने में बिजी हैं।
यह भी पढ़ें:


इसी बीच अल्लू अर्जुन की फोटो वायरल हुई, जिसमें वो कुछ सरकारी अफसरों के साथ कोई पेपर साइन करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस फोटो की भी सच्चाई सामने आ गई है।
टॉलीवुड न्यूज-Tollywood News In Hindi

असल में ये फोटो खैरताबाद के आरटीओ ऑफिस की है। यहां अल्लू अर्जुन अपना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गए। इसकी जरूरत उन्हें 'पुष्पा-2 (Pushpa 2)' के लिए ही है। इसमें कुछ धांसू ड्राइविंग स्टंट होंगे जिसकी शूटिंग के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी।