scriptPushpa 2 Update: नहीं पोस्टपोन हुई ‘पुष्पा-2: द रूल’, फिल्ममेकर्स ने दिया मूवी को लेकर बड़ा अपडेट | Pushpa 2 Update Allu Arjun resumes Shooting Amid Delay Rumors | Patrika News
टॉलीवुड

Pushpa 2 Update: नहीं पोस्टपोन हुई ‘पुष्पा-2: द रूल’, फिल्ममेकर्स ने दिया मूवी को लेकर बड़ा अपडेट

Pushpa 2 Update: अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा-2: द रूल’ पोस्टपोन नहीं हुई है। इसकी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

मुंबईAug 05, 2024 / 03:28 pm

Jaiprakash Gupta

Pushpa 2 Update Allu Arjun resumes Shooting Amid Delay Rumors
Pushpa 2 Update: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बारे में खबर आई थी कि ये मूवी पोस्टपोन हो गई है। ये इस साल रिलीज नहीं होगी। इससे उसके फैंस नाराज हो गए थे। मगर अब इसका लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

इसके बारे में जान फैंस खुश हो जाएंगे। निर्देशक सुकुमार ने हाल ही में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग फिर से शुरू की। उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है। फिल्म मेकर्स ने बताया कि क्लाइमेक्स वाला एक एक्शन सीक्वेंस टीम के साथ शूट किया जा रहा है। 
यह भी पढ़ें

Double iSmart: संजय दत्त की ‘डबल इस्मार्ट’ का ट्रेलर आते ही रवि तेजा के फैंस एंग्री क्यों हो गए?

पुष्पा-2 का नया वीडियो

Pushpa 2 Update Allu Arjun Movie
बीते कुछ दिनों से लगातार अफवाह आ रही थी कि शूटिंग में देरी सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच अनबन की वजह से हो रही है। मगर ऐसा नहीं है। अब सब क्लीयर हो गया है। मूवी से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ की पूरी शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 3 महीने पहले रचा नया इतिहास, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका

इसका एक वीडियो ‘पुष्पा’ के आधिकारिक एक्स पेज पर शेयर किया गया है। यहां देखिए वीडियो:

कब रिलीज होगी पुष्पा-2: द रूल

पुष्पा-2 द रूल अब 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, जगदीश प्रताप बंदर, राव रमेश और अनसूया भारद्वाज हैं। सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। 

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 Update: नहीं पोस्टपोन हुई ‘पुष्पा-2: द रूल’, फिल्ममेकर्स ने दिया मूवी को लेकर बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो