
Rajasthani Song
बॉलीवुड गानों के साथ इन दिनों क्षेत्रीय गाने भी जबरदस्त धूम मचा रहे हैं। जहां एक और सपना चौधरी के हरियाणवी गाने, भोजपुरी, गढ़वाली के अलावा इन दिनों राजस्थानी गाने भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं। हाल ही में एक राजस्थानी सॉन्ग यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है जो लोगों द्वारा खूब सुना जा रहा है।
'बन्नी थारो बन्ना दीवाना' यूट्यूब पर हुआ वायरल
हाल ही में राजस्थानी सॉन्ग 'बन्नी थारो बन्ना दीवाना' यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। अब तक इस गाने को 24,982,344 बार देखा जा चुका है। 'बन्ना बन्नी' एलबम के इस गाने को राजस्थानी सिंगर सलीम शेखावास और शिल्पी बिदावत ने गाया है। इस गाने के सामने हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधनी के गाने भी फीके पड़ते नजर आ रहे हैं।
राजस्थानी आर्टिस्ट की एनर्जी देख लोग भूल जाएंगे सपना को
डीजे बेस्ड राजस्थानी सॉन्ग 'बन्नी थारो बन्ना दीवाना' पर आर्टिस्ट जबदरस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। उनकी एनर्जी को देखकर लोग हरियाणवी डांसर सपना को भी भूल जाएंगे। इस गाने को एक नई दूल्हन पर फिल्माया गया है, जिसे बताया जा रहा है कि तुम्हारा बन्ना दीवाना है जो फॉर्चूनर लाया है। गाने को मस्ती भरे अंदाज में गाया गया है, जिसे लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं। गाने में सभी आर्टिस्ट राजस्थानी आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। ये पहली बार नहीं जब किसी राजस्थानी सॉन्ग को इतना पसंद किया जा रहा हो, इससे पहले भी कई राजस्थानी गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
6 मिनट 13 सेकेंड के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया गदर
6 मिनट 13 सेकेंड के इस गाने में लड़की शादी के लिए किस तरह के लड़के चाहती हैं ये बताते हुए नजर आती है। व्यूज के मामले में ये गाना बॉलीवुड से लेकर फेमस भोजपुरी गानों को भी खूब टक्कर दे रहा है। जिस तरह से इस गाने की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ रही है माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये भोजपुरी और हरियाणवी गानों को जबरदस्त टक्कर देगा।
Updated on:
07 Jul 2019 12:03 pm
Published on:
07 Jul 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
