
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत और फिल्म "लिंगा" के निर्माता की मुश्किलें
हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। पहले फिल्म की कहानी चुराने का आरोप
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरी तरह से पिटने के बाद अब मद्रास उच्च न्यायालय
में याचिका दायर की गई है। इसमें वृहत चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त को रजनीकांत और
फिल्म के निर्माता के खिलाफ सरकारी खजाने को कथित तौर पर 21 करोड़ रूपए का नुकसान
पहुंचाने के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
मरीना पिक्चर्स चेन्नई के प्रबंध भागीदार आर सिंगरावदिवेलन ने याचिका दायर
करके आरोप लगाया कि रजनीकांत के प्रभाव का इस्तेमाल कर फिल्म निर्माता रॉकलिंग
वेंकटेश ने मनोरंजन कर के भुगतान से छूट हासिल कर ली। नियमों के अनुसार सिर्फ तमिल
में शीर्षक और तमिल संस्कति का विकास करने वाली फिल्में ही मनोरंजन कर से छूट पाने
की हकदार हैं।
आरोप है कि फिल्म का शीर्षक लिंगा संस्कृत का शब्द है और
इसलिए फिल्म मनोरंजन कर के भुगतान से छूट हासिल करने की हकदार नहीं है। पिछले साल
दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म लिंगा से बॉक्स ऑफिस पर छाने की उम्मीदें थीं, लेकिन
इसके उलट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रजनीकांत से
नुकसान की भरपाई की मांग तक कर डाली।
Published on:
07 Mar 2015 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
