25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के प्री वेडिंग रिसेप्शन में नहीं दिखे छोटे दामाद धनुष, तस्वीरें वायरल

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के प्री वेडिंग रिसेप्शन में नहीं दिखे छोटे दामाद धनुष, तस्वीरें वायरल

2 min read
Google source verification
Soundarya Rajinikanth

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी 11 फरवरी को एक्टर-बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी संग होने जा रही है। बता दें कि सौंदर्या की ये दूसरी शादी है।  

Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangam

शादी से पहले दोनों परिवारों ने एक प्री वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं।  

Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangam pics

इन तस्वीरों में रजनीकांत का पूरा परिवार बेहद ही खुश नजर आ रहा है।  

Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangam photos

लेकिन इन तस्वीरों में रजनीकांत के दूसरे दमाद और साउथ के हिट एक्टर धनुष कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।  

Soundarya Rajinikanth Vishagan Vanangam

रिसेप्शन Raghavendra Kalyana Mantapa Auditorium में आयोजित किया गया। वहीं पिछले दिनों ही सौंदर्या और विशगन ने एक फोटोशूट कराया था। जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन