25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजनीकांत की सुपरहिट फिल्मों के इस डायरेक्टर ने हिंदुओ को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के लोग, कहा- ‘पागल है…’

इस वीडियो के बाद से ही डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajinikanth PA Ranjith

Rajinikanth PA Ranjith

साउथसुपर स्टार Rajinikanth के साथ हिट फिल्में देने वाले डयरेक्टर Pa. Ranjith इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। रंजीत ने रजीनीकांत की फिल्म 'काला' और 'कबाली' को डायरेक्ट किया है। रंजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हिंदुओ को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। इसके चलते उनकी चौतरफा आलोचना हो रही हैं।

इस वीडियो में पा रंजीत दलितों की बात रखते हुए बोलते हैं, 'हिंदुओं ने दलितों की जमीनों को हड़पा है। इन जमीनों को सरकार को वापस लेना चाहिए और दलितों में बांट देनी चाहिए। इसके अलावा रंजीत ने चोला डैनेस्टी की निंदा करते हुए कहा,'राजा राजा चोला डैनेस्टी का दौर एक काला दौर था। जाति को लेकर बंटवारे इसी दौर में होने शुरू हुए थे।'

इस वीडियो के बाद से ही रंजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ #PrayForMentalRanjith ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ हर कोई पा रंजीत की आलोचना कर रहा है। Ashoka Rajiv ट्विटर पर लिखते हैं कि, 'हाई पॉलिटिकल प्रेशर के चलते पा रंजीत पागल हो चुके हैं।'