24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

67 की उम्र में भी रजनीकांत No.1, दामाद सहित इन मेगास्टार्स से निकले आगे, इस साल कमाए इतने करोड़

साउथ सुपरस्टार महेशबाबू की इस साल की कमाई 24.33 करोड़ रही।  

2 min read
Google source verification
Rajinikanth

Rajinikanth

फोर्ब्स इंडिया की 2018 की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी हुई है। इसमें बॉलीवुड स्टार्स से लेकर, क्रिकेटर, साउथ स्टार्स, सिंगर्स और कॉमेडियन तक को शामिल किया गया है। जहां बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस लिस्ट में नबर वन रहें हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत साउथ स्टार्स की लिस्ट में कमाई के मामले में सबसे आगे रहे। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट के अनुसार साउथ स्टार्स की सालभर की कमाई। जैसा की हम आपको बता चुके हैं कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में रजनीकांत पहले नंबर पर हैं। बता दें कि उनकी सालाना की कमाई 50 करोड़ है।

वहीं दूसरे नंबर पर एक्टर पवन कल्याण है। इनकी सालाना की कमाई 31.33 करोड़ है।

एक्टर विजय तीसरे नंबर पर हैं। इस साल कमाए 30.33 करोड़।

जूनियर एनटीआर की इस साल की कमाई 28 करोड़।

विक्रम की इस साल की कमाई 26 करोड़।

साउथ सुपरस्टार महेशबाबू की इस साल की कमाई 24.33 करोड़ रही।

सूर्या ने 23.67 करोड़ कमाए।

विजय सेतुपति 23.67 करोड़ कमा कर इस लिस्ट में शामिल हुए।

नागाअर्जुन की इस साल की कमाई 22.25 करोड़ रही।

ममूटी साउथ के काफी अच्छे एक्टर हैं। उन्होंने इस साल 18 करोड़ कमाए हैं।

जहां रजनीकांत ने 50 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में सबसे आगे रहे। वहीं उनके दामाद धनुष ने इस साल 17.25 करोड़ कमाए।

अल्लू अर्जुन ने इस साल 15.67 करोड़ कमाए।

नयनतारा ने एक साल में 15.17 करोड़ कमाए हैं।

कमल हासन इस लिस्ट में काफी पीछे रहे। उन्होंने इस साल 14.2 करोड़ कमाए।

रामचरन तेजा और विजय देवरकोंडा ने इस साल 14 करोड़ कमाए।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग