16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajinikanth की अगली फिल्म ‘थलाइवर 171’ का हुआ एलान, लोकेश कनगराज के साथ करेंगे काम, दोनों मिलकर मचाएंगे धमाल

Lokesh Kanagaraj Film: रजनीकांत की 'जेलर' की सक्सेस के बाद थलाइवा की नई फिल्म का एलान 11 सितंबर को हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajinikanth upcoming movie thalaivar 171 announcement teams up with leo director lokesh kanagaraj

रजनीकांत फिल्म जेलर की सक्सेस के बाद डायरेक्टर लोकेश कंगराज के साथ काम करेंगे

Rajinikanth Upcoming Movie: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में आई फिल्म जेलर में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे। यह फिल्म उनके फैंस को काफी पंसद आई थी। फिल्म और रजनीकांत के एक्टिंग की तारीफें दर्शकों समेत कई फिल्मी सितारों ने भी की। वहीं, अब सभी की निगाहें उनकी अगली फिल्म पर टिकी हैं। आधिकारिक तौर पर उनकी अगली फिल्म का एलान हो चुका है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की अगली फिल्म की घोषणा की गई, जैसे ही सोशल मीडिया पर 'थलाइवर 171' (Thalaivar 171) का एलान हुआ तो यह ट्रेंड करने लगा।

रजनीकांत ने 2 साल बाद की सिनेमा में एंट्री (Rajinikanth Lokesh Kanagaraj)
रजनीकांत की फिल्म की काफी समय से चर्चा थी कि लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के साथ वह एक मूवी में काम करेंगे। अब मेकर्स ने खुद इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'थलाइवर 171' (Thalaivar 171) का एलान कर दिया है।

रजनीकांत की नई फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे (Jawan Music Director)
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जो पोस्टर जारी हुआ उसके कैप्शन में लिखा गया, "हमें सुपरस्टार रजनीकांत की थलाइवर 171 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका लेखन और निर्देशन लोकेश कंगराज कर रहे हैं। इसके म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर के पास है, जबकि Anbariv स्टंट मास्टर बनेंगे।"

बता दें, लोकेश कंगराज की हाल ही में एक और फिल्म साउथ सुपरस्टार दलपति विजय के साथ आने वाली है। इस फिल्म का नाम लिओ (Leo) रखा गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी नजर आएंगे।