13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Charan-Upasana के घर नन्ही परी ने लिया जन्म, खुशी से झूम उठा परिवार

Ram Charan-Upasana: साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। मंगलवार, 20 जून, 2023 को दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। राम चरण इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 20, 2023

Ram charan and upasana

Ram charan and upasana blessed with a baby girl


Ram Charan-Upasana:
साउथ के मेगास्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी के घर में आज सुबह से खुशीयों का माहौल बना हुआ है। उपासना ने आज सुबह अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला के घर में 10 साल बाद बच्चे की किलकारी गूंजेगी। राम चरण ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को कुछ महीनों पहले ही ये बड़ी खुशखबरी दी थी। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो और उनकी पत्नी उपासना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। राण चरण और उपासना की शादी को 10 साल से हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस कपल को अपने बच्चे का इंताजर था। सोशल मीडिया पर राम चरण ने ये भी बताया कि मैं और उपासना अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटिड है। अब राम चरण-उपासना के साथ ही फैंस का भी इंतजार खत्म हो गया है। एक्टर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।


राम चरण और उपासना के घर नन्ही परी ने लिया जन्म
ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR फेम साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। मंगलवार, 20 जून, 2023 को दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। राम चरण अपनी फिल्म के बाद अपने पहले बच्चे के लिए चर्चा में बने हुए थे। दोनों ने इस पल का बेसब्री से इंतजार किया था। इस खबर को सुने के बाद राम चरण और उपासना के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपासना 19 जून की देर शाम हैदराबाद के जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल पहुंचीं और आज सुबह उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया।

कपल के माता–पिता का अनाउंसमेंट
राम चरण के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है क्योंकि RRR ने 'नाटू नाटू' गाने के लिए ऑस्कर जीता था और अब 10 साल बाद उनके घर में लक्ष्मी ने जन्म लिया है इसलिए खुशी तो दोगुना होगी। बता दें कि कुछ महीनों पहले कपल के माता–पिता की ओर से ये अनाउंसमेंट की गई थी। पेरेंट्स बनने की खुशी में ये गुड न्यूज खुद राम चरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीशेयर भी की थी। पोस्ट में लिखा – 'हनुमान जी की कृपा से हमे बताते हुए खुश हैं कि उपासना और राम चरण जल्द ही पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।'