7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं इस एक्ट्रेस के दीवाने, कहा- वो मुझे आकर्षित करती है, पर पत्नी सुनेगी तो…

रामचरण ( Ram Charan ) के फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम चरण का भी दिल किसी पर फिदा है। उनकी भी एक क्रश हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 18, 2023

dsgf.jpg

साउथ के सुपरस्टार रामचरण ( Ram Charan ) की फिल्म 'आरआरआर' ( RRR ) ने दुनियाभर में बॅाक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इसके बाद से स्टार 9 लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। एसएस राजामौली ( SS Rajamouli )की फिल्म 'आरआरआर' में रामचरण के शानदार प्रदर्शन की काफी तारीफ की जा रही है। रामचरण के प्रशंसकों की लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम चरण का भी दिल किसी पर फिदा है। उनकी भी एक क्रश हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।

यह भी पढ़ें:

एक साथ रिलीज हुई थी ऑइकॅानिक फिल्में 'लगान' और 'गदर',आमिर के छूटे थे पसीने! जानें किसने मारी थी बाजी

'प्रीटी वूमेन' फिल्म थी फेवरेट
हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान रामचरण से अभिनेता से पूछा गया कि उनको कौन एक्ट्रेस पसंद हैं। इसपर राम चरण ठहाके मार कर हंसने लगे और बोले कि 'मैं चाहता हूं कि यह मेरी पत्नी भी सुने। मुझे लगता है कि उपासना को यह सुनकर मुझ पर गर्व होगा।' रामचरण से पूछा गया कि जब वह बड़े हो रहे थे तो वह किसे पसंद करते थे? इसके जवाब में रामचरण ने दो हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स और कैथरिन जेटा जॉन्स का नाम लिया। राम चरण ने कहा कि 'हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स मुझे बेहद आकर्षित करती थीं और उनकी फिल्में भी मुझे बेहद आकर्षित करती थीं। उन्हें देखते समय मैं टीवी से चिपक जाता था। फिल्म 'प्रीटी वूमेन' के समय से ही मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं।'

यह भी पढ़ें:

'द नाइट मैनेजर' रिव्यू: सस्पेंस से भरपूर है अनिल कपूर और आदित्य रॅाय कपूर की थ्रिलर सीरीज, यहां देख सकते हैं सीरीज

रामचरण के वर्कफ्रंट

अगर रामचरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अल्लूरी सीताराम का किरदार निभाया था। अब स्टार अपने अगले पैंडिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही 'आरसी 15' ( RC 15 ) में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर सलमान खान ( salman khan ) के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' ( kisi ka bhai kisi ki jaan ) में भी अहम भूमिका निभाएंगे।