
राणा दग्गुबाती ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज!
Rana Daggubati on Deepika Padukone 8 hour workday: दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनका मतभेद विवाद में बदल चुका है। कथित तौर पर फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनने के लिए दीपिका ने 8 घंटे शिफ्ट में काम करने और फिल्म में मुनाफे की साझेदारी की मांग की थी, जिसे संदीप ने नहीं माना और ठुकरा दिय। इसी के बाद दीपिका को हटाकर तृप्ति डिमरी को स्पिरिट में साइन किया गया। अब इस पूरे विवाद में साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती कूद पड़े हैं। उन्होंने दीपिका को लेकर बात की है जो वायरल हो रही है।
राणा दग्गुबाती ने ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग आवर पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “सभी को समझने की जरूरत है कि भारत एक विकासशील देश है और यह पूरी तरह से विकसित देश नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया में शायद 186 वें स्थान पर है। ऐसे देश में जहां पर 1.8 बिलियन लोग हों और उनमें 70-80 फीसदी महज 100 रुपए रोज कमाते हैं। अगर इसे ध्यान में रखकर सोचा जाए तो समझ आता है कि अभी बहुत आगे जाने की जरूरत है।”
राणा दग्गुबाती फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ के किरदार में नजर आए थे। उन्होंने बताया कि कैसे सिनेमा के हिसाब से वर्किंग स्टाइल बदल जाती है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 12 घंटे की शिफ्ट होती है और तेलुगु सिनेमा में 8 घंटे की शिफ्ट में काम किया जाता है। महाराष्ट्र में काम 9 बजे शुरू होता है और तेलुगु में सुबह 7 बजे ही सेट लग जाता है। किसी भी खास मूवी या शो को करने के लिए कोई भी किसी को मजबूर नहीं करता। ये एक्टर्स का ऑप्शन होता है। ऐसे भी एक्ट्रेस हैं जो सिर्फ 4 घंटे शूटिंग करते हैं वो उनकी चॉइस है।
बता दें, दीपिका पादुकोण जब ‘स्प्रिट’ से बाहर हुई तो मूवी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खूब नाराजगी जताई थी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिया अपने एक्स अकाउंट पर इनडायरेक्टली दीपिका को खरी-खोटी सुनाई थी। अब साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपनी बात कही है।
Published on:
08 Jun 2025 11:27 am

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
