रेव पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर की चल रही थी फुल ड्रग्स! पुलिस ने मारी रेड, गिरफ्तार
हैदराबाद तेलंगानाPublished: Aug 31, 2023 03:51:35 pm
Rave party in Hyderabad: फिल्म प्रोड्यूसर के साथ 5 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


रेव पार्टी की ये तस्वीर प्रतीकात्मक है।
Rave party busted in Hyderabad: हैदराबाद के माधापुर में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। तेलंगाना स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बुधवार रात माधापुर पुलिस के साथ फ्रेश लिविंग अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां रेव पार्टी चलती मिली। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर विक्रांत भी शामिल हैं। एक फ्लैट में ये पार्टी चल रही थी।