scriptRave party busted in Hyderabad film producer Arrest | रेव पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर की चल रही थी फुल ड्रग्स! पुलिस ने मारी रेड, गिरफ्तार | Patrika News

रेव पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर की चल रही थी फुल ड्रग्स! पुलिस ने मारी रेड, गिरफ्तार

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Aug 31, 2023 03:51:35 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Rave party in Hyderabad: फिल्म प्रोड्यूसर के साथ 5 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Rev Party
रेव पार्टी की ये तस्वीर प्रतीकात्मक है।
Rave party busted in Hyderabad: हैदराबाद के माधापुर में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। तेलंगाना स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बुधवार रात माधापुर पुलिस के साथ फ्रेश लिविंग अपार्टमेंट में छापा मारा, जहां रेव पार्टी चलती मिली। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर विक्रांत भी शामिल हैं। एक फ्लैट में ये पार्टी चल रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.