24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो ऐसे लिखी गई थीं फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ की कहानी ! राइटर ने बताया कैसे मिली प्रेरणा…

इन सभी में एसएस राजामौली ( SS Rajamauli ) के पिता और 'बाहुबली' ( Baahubali ) और 'RRR' जैसी फिल्मों की कहानियां लिख चुके केवी विजयेन्द्र प्रसाद ( V. Vijayendra Prasad ) का नाम भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 21, 2022

rrr-film.jpg

इस रविवार को गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ( International Film Festival of India ) यानी IFFI- 2022 का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। कई स्टार्स को इस दौरान सम्मानित भी किया गया। इन सभी में एसएस राजामौली ( SS Rajamauli ) के पिता और 'बाहुबली' ( Baahubali ) और 'RRR' जैसी फिल्मों की कहानियां लिख चुके केवी विजयेन्द्र प्रसाद ( V. Vijayendra Prasad ) का नाम भी शामिल है। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विजयेन्द्र ने अपनी राइटिंग स्किल को लेकर कई खुलासा किए।

सेरेमनी के दौरान अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने विजयेन्द्र प्रसाद से पूछा कि उनकी राइटिंग के पीछे का प्रेरणास्रोत कौन है। इसपर विजयेन्द्र ने जवाब दिया, गांधी जी। इसके कुछ सेकंड के बाद ही उन्होंने अपने जेब में हाथ डाला और एक नोट निकालते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मैं इस गांधी जी के बारे में बात कर रहा था। यह जवाब सुनकर सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े।

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'आरआरआर' ( RRR ) भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचा रही है। एस एस राजामौली ( ss Rajamouli ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने जापान में सारे पुराने रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। 21 अक्टूबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम चरण ( ram charan ) और जूनियर एनटीआर ( junior NTR ) स्टारर इस फिल्म ने नया रिकॅार्ड कायम किया है।