
तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक सुजीत (Sujeeth Reddy ) ने हाल ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सगाई (Sujeeth Reddy Engagement) कर ली। उन्होंने सरकार की गाइडलाइन्स की पालना करते हुए सगाई की। इस समारोह में परिवार के खास लोग ही मौजूद थे।

सुजीत की मंगेतर का नाम प्रवालिका है, जो पेशे से डेंसिस्ट हैं। अब इनकी सगाई समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। समारोह में सुजीत ने सफेद रंग की शेरवानी और प्रवालिका ने हरे और जामुनी रंग की साड़ी पहनी थी।

हालांकि अभी तक इनकी शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सुजीत और प्रवालिका पहले से एक दूसरे को जानते थे।

बता दें कि सुजीत ने सुपरहिट फिल्म 'साहो' का निर्देशन किया था। इसके अलावा वे फिल्म 'लूसिफर' का रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी नजर आएंगे।