12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साहो’ के डायरेक्टर ने लॉकडाउन में की सगाई, जानिए कौन है मंगेतर, तस्वीरें हुईं वायरल

सुजीत (Sujeeth Reddy ) ने हाल ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सगाई (Sujeeth Reddy Engagement) कर ली। उन्होंने सरकार की गाइडलाइन्स की पालना करते हुए सगाई की।

2 min read
Google source verification
Saaho director Sujeeth Reddy gets engaged in lockdown

तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक सुजीत (Sujeeth Reddy ) ने हाल ही लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सगाई (Sujeeth Reddy Engagement) कर ली। उन्होंने सरकार की गाइडलाइन्स की पालना करते हुए सगाई की। इस समारोह में परिवार के खास लोग ही मौजूद थे।

Saaho director Sujeeth Reddy gets engaged in lockdown

सुजीत की मंगेतर का नाम प्रवालिका है, जो पेशे से डेंसिस्ट हैं। अब इनकी सगाई समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। समारोह में सुजीत ने सफेद रंग की शेरवानी और प्रवालिका ने हरे और जामुनी रंग की साड़ी पहनी थी।

Saaho director Sujeeth Reddy gets engaged in lockdown

हालांकि अभी तक इनकी शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सुजीत और प्रवालिका पहले से एक दूसरे को जानते थे।

Saaho director Sujeeth Reddy gets engaged in lockdown

बता दें कि सुजीत ने सुपरहिट फिल्म 'साहो' का निर्देशन किया था। इसके अलावा वे फिल्म 'लूसिफर' का रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी नजर आएंगे।