5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद: महज 46 साल में फेमस एक्टर बिजली रमेश का निधन

Bijili Ramesh Passed Away: तमिल अभिनेता और यूट्यूबर बिजली रमेश का निधन हो गया है। उन्होंने एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी काम किया है।

2 min read
Google source verification
बिजली रमेश का निधन

बिजली रमेश का निधन

Bijili Ramesh Passed Away: तमिल फिल्म के एक्टर और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण गंभीर बीमारी बताई जा रही है। 27 अगस्त यानी आज सुबह मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से उनके फैंस काफी सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके चहेते एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 46 साल की उम्र में बिजली रमेश परिवार और फैंस को छोड़कर चले गए हैं।

एक्टर बिजली रमेशा का निधन (Bijili Ramesh Passed Away)

बिजली रमेश एक तमिल एक्टर थे। वह काफी समय से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। हाल ही में उनके परिवार ने उनके को-स्टार्स से आर्थिक मदद भी मांगी थी, पर वह बच नहीं पाए और उनका निधन हो गया। एक्टर को यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई देने के बाद फेम मिला था। बिजली रमेश साल 2018 में फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार के गाने कोलामावु कोकिला में नजर आए थे। इसके बाद वह तमिल सिनेमा से जुड़े और रमेश ने हिप हॉप आदि की नाटपे तुनई, आमाल पॉल की अदाई और ज्योतिका की फिल्म पोंमगल  और जयम रवि की कोमली में काम किया है।

बिजली रमेश ने कई फिल्मों में कॉमेडियन का रोल भी निभाया था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शराब पीने की लत थी, पर जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्होंने सभी अपने फैंस को नशे से दूर रहने की सलाह दी। अब लीवर की बीमारी ने ही एक्टर की जान ले ली। उनके जाने के बाद उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।