17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सालार’ 175 करोड़ से ओपनिंग कर इंडियन सिनेमा में रचा इतिहास, पहले दिन की कमाई हुई बवंडर

Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म 'सालार' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इतना ही नहीं इस फिल्म सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन कर इतिहास भी रच दिया है।

2 min read
Google source verification
salaar_box_office_collection_friday_day_1_prabhas_movie_opening_from_175_crores_earn_monumental.jpg

Salaar Box Office Collection Day 1: 'सालार' ने पहले ही दिन रचा इतिहास

Salaar Box Office Collection Day 1: 'सालार: पार्ट वन- सीजफायर' काफी इंतजार के बाद, यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास स्टारर इस फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों का शानदार प्रतिक्रिया मिली, और थिएटर्स में दर्शकों की भरमार हुई। 'सालार’ के ओपनिंग डे पर नोटों की बारिश जबरदस्त हुई। प्रभास की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन में 100 कारोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की है। आइए जानते हैं प्रभास की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कौन सा इतिहास रचा है।

सिनेमाघरों में लोगों की लगी लंबी कतारें
पिछली कईं फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बाद प्रभास ने 'सालार’ से बेहद शानदार कमबैक किया। दर्शकों ने एक्टर की इस फिल्म को दिल से स्वागत किया है। जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का क्रेज इतना बढ़ा कि पहले दिन ही सिनेमाघरों में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, और सोशल मीडिया पर भी प्रशांत नील की डायरेक्शन की तारीफें हो रही हैं। 'सालार’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं।

'सालार' ने इतने करोड़ से की जबरदस्त ओपनिंग
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 'सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो प्रभास की फिल्म ने पहले दिन 175 करोड़ की कमाई करके के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं 'सालार' ने 'पठान', 'जवान', 'डंकी' सहित कई फिल्मों को धूल चटाई है।

'सालार' कईं फिल्मों के रिकॉर्ड का किया चकनाचूर
'सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग कर पठान, जवान, डंकी सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे प्रभास की फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इन फिल्मों के डे वन कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक

1. सालार ने पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग की है।
2. जवान की पहले दिन की कमाई 65.5 करोड़ रही थी।
3. पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था।
4. एनिमल की पहले दिन की कमाई 54.75 करोड़ रही।
5. केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: सालार का खतरनाक विलेन जिसने प्रभास को चटाई धूल, कौन है पृथ्वीराज सुकुमारन जो गूगल पर हो रहे सर्च


पैन इंडिया फिल्म 'सालार' का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, और जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया है।