
Salaar Box Office Collection Day 18 Prediction: 'सालार' की सोमवार को होगी तूफानी कमाई
Salaar Box Office Collection Day 18 Prediction: केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज अच्छी कमाई कर रही है। प्रभास की एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इससे प्रभास की इस फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कर रही है। इसके 18वें दिन के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।
जानिए ‘सालार’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 'सालार' ने रिलीज 18वें दिन यानी सोमवार को 1.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ 'सालार' की 18 दिनों की कुल कमाई 394.65 करोड़ रुपए हो जाएगी। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात बात करें तों ‘सालार’ ने 17वें दिन 680 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अब ये फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही दूर रह गई है।
‘डंकी’ की रफ्तार सोमवार को हुई फूस्स, 19वें दिन करोड़ से सीधा लाखों में होगी कमाई
Published on:
08 Jan 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
