
Salaar Box Office Collection Day 6: छठे दिन भी 'सालार' करेगी छप्पर फाड़ कमाई
Salaar Box Office Collection Day 6 Prediction: प्रभास की फिल्म 'सालार' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर रोज तगड़ी कमाई कर रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने न केवल अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा है, बल्कि क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए सोमवार और मंगलवार को तगड़ा कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अपने 6वें दिन, यानी बुधवार को, कुल कितने करोड़ का कलेक्शन किया है, आइए यहां जानते हैं।
जानिए ‘सालार’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
‘सालार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ को अपने से पीछे छोड़ दिया है। ‘सालार’ ने बड़े ओपनिंग के साथ 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़ का कारोबार किया गया, तीसरे दिन 62.05 करोड़ रहे, और चौथे दिन सोमवार को 46.3 करोड़ का कलेक्शन हुआ। पांचवे दिन 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ‘सालार’ की रिलीज के छठे दिन, बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
500 करोड़ के आंकडां जल्द करेगी पार
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म 'सालार' ने छठे दिन 2 PM बजे तक 15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल का कलेक्शन 255.4करोड़ रुपए हो गया है। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। फिल्म ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं पांच दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ये फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार करने की ओर बढ़ रही है।
Updated on:
27 Dec 2023 01:49 pm
Published on:
27 Dec 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
