
सालार फिल्म ने रिलीज से पहले दिया फैंस को तोहफा
Salaar: प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ फिल्म दिसंबर में रिलीज के लिए एकदम तैयार है। प्रभास की फिल्म का इंतजार फैंस जोर-शोर से कर रहे हैं। सालार (Salaar) के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neil) और एक्टर प्रभास की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को रेडी है। इससे पहले ही फिल्म को लेकर बड़ा धमाका कर दिया है। सालार मेकर्स ने कुछ ऐसा किया है जिससे हर एक इंस्टाग्राम यूजर फिल्म से जुड़ सकता है। जानें क्या है ये खास तोहफा…
मेकर्स का फैंस को ये है अनोखा तोहफा (Salaar Gift For Instagram Users)
इंस्टाग्राम (Instagram) पर सालार के फिल्टर्स आ गए हैं इनके साथ इंस्टाग्राम यूजर्स अपने फोटोज या फिर वीडियोज बनाकर शेयर कर सकते हैं। ये फिल्टर वाकई काफी कमाल के हैं और फिल्म की थीम पर पूरी तरह से जच रहे हैं। सालार के कुल 4 फिल्टर्स हैं जो फिल्म की थीम के अनुसार हैं और बतौर सोशल मीडिया यूजर्स आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फिल्टर्स को आप इंस्टा फिल्टर्स की गैलरी से पिक कर सकते हैं, बता दें कि ये फिल्टर सिर्फ इंस्टाग्राम ऐप पर काम करेंगे यानी आपको मोबाइल से क्लिक करना होगा।
बॉक्स ऑफिस पर होगा सालार वर्सेस डंकी (Salaar Vs Dunki)
फिल्म सालार, बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी अहम रोल में होंगे। सालार की टक्कर शाहरुख खान की डंकी से है और इसे साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश कहा जा रहा है। दोनों फिल्में 22 दिसंबर को रिलीज होंगी।
Published on:
23 Nov 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
