
साउथ फिल्मों के मशहूर स्टार दग्गुबत्ती वेंकटेश की बेटी आश्रिथा शादी बंधन में बंध गईं है। यह शादी जयपुर में सम्पन्न हुई। शादी में बॅालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी शिरकत की।

आश्रिथा ने बॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी संग साथ फेरे लिए।

सलमान खान और दग्गुबत्ती वेंकटेश काफी अच्छे दोस्त हैं।

सलमान खान ने दग्गुबत्ती की फैमिली के साथ पोज भी दिए। शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बीना काक ने भी शादी के दौरान शिरकत की।