scriptsamantha prabhu angry on media troll disease says i m not dead yet | ऐसा क्या हुआ जो सामंथा को मीडिया पर आया इतना गुस्सा? बोली- मैं अब तक मरी नहीं हूं | Patrika News

ऐसा क्या हुआ जो सामंथा को मीडिया पर आया इतना गुस्सा? बोली- मैं अब तक मरी नहीं हूं

Published: Nov 08, 2022 12:41:24 pm

Submitted by:

Riya Jain

एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन से गुजर रही हैं। लेकिन उनकी इस वीडियो के बाद जब मीडिया ने न्यूज बनाई तो वह काफी नाराज नजर आईं।

6c382fe5278357bb1b4c11dfb6bfab39.jpg

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी एक बीमारी को लेकर जिक्र किया। एक्ट्रेस मायोसाइटिस नाम की ऑटोम्यून कंडीशन से गुजर रही हैं। लेकिन उनकी इस वीडियो के बाद जब मीडिया ने न्यूज बनाई तो वह काफी नाराज नजर आईं। सामंथा ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बीमारी अभी ऐसी स्थिति में नहीं पहुंची है कि उनकी जान को कोई खतरा हो।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.