
samantha ruth prabhu
Samantha Ruth Prabhu: जब से सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म ‘शाकुंतलम’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस फिल्म को देखने के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने भगवान के मंदिर में माथा टेका और दीए जलाए। हाल ही में सामंथा तमिलनाडु के प्रसिद्ध पलानी मुरुगन मंदिर पहुंची थीं। मंदिर से सामंथा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान एक्ट्रेस ने 600 सीढ़ियां चढ़ीं और हर कदम पर कपूर भी जलाया। लोग उनके इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं। आपको याद हो तो सामंथा का पिछले कुछ समय से मायोसिटिस का इलाज चल रहा है। यह बैक्टीरिया और वायरस के हमारे मांसपेशियों पर हमले के कारण होती है। ऐसे में सभी ने दर्शन के दौरान अदाकारा की हेल्थ का पूरा ध्यान रखा और पूरी टीम ने मास्क लगा रखा था।
सामंथा की यह पैन-इंडिया फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को दर्शकों के बीच आने वाली थी, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बदलकर 17 फरवरी, 2023 कर दिया गया था।
अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है। इस फिल्म के बारे में बात करें तो गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं।
यह भी पढ़ें- पार्टी के बाद फिर डगमगाए नीसा देवगन के कदम
इस फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नज़र आने वाली हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं। फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जीशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे।
‘शाकुंतलम’ के जरिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छह साल की बेटी अल्लू अरहा अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- राखी सावंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Published on:
14 Feb 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
