20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हिरोइन को लिप किस करना राम चरण को पड़ा भारी, हो गई थी एक्ट्रेस की बदनामी ! पत्नी से बात करने से भी डर…

'रंगस्थलम' में राम चरण ने एक किसिंस सीन शूट किया था जिसको लेकर काफी ट्रोलिंग की गई थी। इस दौरान हिरोइन को काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 13, 2023

rangasthalam.jpg

साउथ इंडस्ट्री के पॅापुलर स्टार्स राम चरण ( Ram Charan ) और सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगस्थलम' ( Rangasthalam ) में साथ काम किया था। इस फिल्म को 'पुष्पा' ( pushpa ) फिल्म बनाने वाले मशहूर निर्देशक सुकुमार ( Sukumar ) ने निर्देशित किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फिल्म के एक सीन ने बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया था। 'रंगस्थलम' में सामंथा और राम चरण के बीच एक किसिंस सीन शूट किया गया था जिसको लेकर काफी ट्रोलिंग की गई थी। इस दौरान समंथा को काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी। लेकिन किसिंग सीन के पीछ बड़ी ही अनोखी कहानी है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।

वीएफएक्स के जरिए सीन हुआ था शूट
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो कोई किसिंग सीन नहीं था बल्कि उसे वीएफएक्स से बनाया गया था। जब डायरेक्टर ने रंगस्थलम में राम चरण और सामंथा को किसिंग सीन के बारे में बताया तो दोनों ने इसके लिए इनकार कर दिया। राम चरण भी टेंशन में आ गए थे कि लिप लॉक सीन के कारण उनकी पत्नी उपासना कैसे रिएक्ट करेंगी। इसके बाद एक नया तरीका निकाला गया।

समंथा को लोगों ने कहे अपशब्द
फिल्म के मेकर्स ने वीएफएक्स की मदद से सामंथा और राम चरण का वो सीन शूट किया। सामंथा ने बताया कि,'उस सीन में गाल पर टच था लिप लॉक नहीं। लेकिन लोगों ने तो यही सोचा कि सामंथा ने सच में ऐसा किया है। लोग बहुत अनाप-शनाप बातें भी इस बारे में लिखते रहे।' एक्ट्रेस ने आगे बताया,'लोग मुझे अपशब्द कह रहे थे कि शादी के बाद भी मैं ऐसे सीन कर रही हूं। लेकिन जब शादीशुदा एक्टर ऐसे सीन करते हैं तब उनसे भी इस तरह के सवाल पूछते हैं क्या? मैं एक लड़की हूं इसलिए?'। गौरतलब है कि इन दिनों समंथा अपनी नई फिल्म 'शांकुतलम' के लिए खूब चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज की जाएगी।