
साउथ इंडस्ट्री के पॅापुलर स्टार्स राम चरण ( Ram Charan ) और सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगस्थलम' ( Rangasthalam ) में साथ काम किया था। इस फिल्म को 'पुष्पा' ( pushpa ) फिल्म बनाने वाले मशहूर निर्देशक सुकुमार ( Sukumar ) ने निर्देशित किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस फिल्म के एक सीन ने बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया था। 'रंगस्थलम' में सामंथा और राम चरण के बीच एक किसिंस सीन शूट किया गया था जिसको लेकर काफी ट्रोलिंग की गई थी। इस दौरान समंथा को काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी। लेकिन किसिंग सीन के पीछ बड़ी ही अनोखी कहानी है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
वीएफएक्स के जरिए सीन हुआ था शूट
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो कोई किसिंग सीन नहीं था बल्कि उसे वीएफएक्स से बनाया गया था। जब डायरेक्टर ने रंगस्थलम में राम चरण और सामंथा को किसिंग सीन के बारे में बताया तो दोनों ने इसके लिए इनकार कर दिया। राम चरण भी टेंशन में आ गए थे कि लिप लॉक सीन के कारण उनकी पत्नी उपासना कैसे रिएक्ट करेंगी। इसके बाद एक नया तरीका निकाला गया।
समंथा को लोगों ने कहे अपशब्द
फिल्म के मेकर्स ने वीएफएक्स की मदद से सामंथा और राम चरण का वो सीन शूट किया। सामंथा ने बताया कि,'उस सीन में गाल पर टच था लिप लॉक नहीं। लेकिन लोगों ने तो यही सोचा कि सामंथा ने सच में ऐसा किया है। लोग बहुत अनाप-शनाप बातें भी इस बारे में लिखते रहे।' एक्ट्रेस ने आगे बताया,'लोग मुझे अपशब्द कह रहे थे कि शादी के बाद भी मैं ऐसे सीन कर रही हूं। लेकिन जब शादीशुदा एक्टर ऐसे सीन करते हैं तब उनसे भी इस तरह के सवाल पूछते हैं क्या? मैं एक लड़की हूं इसलिए?'। गौरतलब है कि इन दिनों समंथा अपनी नई फिल्म 'शांकुतलम' के लिए खूब चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
