scriptपिता की मौत के बाद संभावना सेठ ने अस्पताल को भेजा नोटिस | Sambhavna Seth sent legal notice to Jaipur Golden Hospital | Patrika News

पिता की मौत के बाद संभावना सेठ ने अस्पताल को भेजा नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2021 12:20:07 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

संभावना सेठ ने हाल ही में अपने पिता एसके सेठ को खोया है। उनके पिता कोविड पॉजिटिव थे और दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में भर्ती थे। लेकिन अब अपने पिता की मौत के बाद संभावना ने हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है।

sambhavna Seth

sambhavna Seth father

नई दिल्ली। फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ पर बीते दिनों दुखों का पहाड़ टूट गया था। 8 मई को उनके पिता एसके सेठ का निधन हो गया था। उनकी उम्र 80 साल की थी। संभावना का आरोप है कि लापरवाही के कारण उनके पिता की जान गई है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है। उनके पिता का इलाज इसी हॉस्पिटल में चल रहा था।
अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप
अपने पिता के निधन के संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के अंदर का एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही, उन्होंने हॉस्पिटल पर कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन अब संभावना अपने पिता को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाली हैं। संभावना ने खुद जानकारी दी है कि उन्होंने हॉस्पिटल को नोटिस भेजा है।
sambhawana_seth.jpg
संभावना ने भेजा लीगल नोटिस
ईटाइम्स से बात करते संभावना ने कहा, ‘मैंने हॉस्पिटल को सर्विसेज़ में कमी, मेडिकल नज़रअंदाज़ी, ढगं से देखभाल न करना-ध्यान न देना और गैर जिम्मेदाराना रवैये के आरोप में नोटिस भेजा है। मेरे पिता 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके चार दिन बाद उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। मेडिकल स्टाफ ने कुछ बल्ड टेस्ट किए और कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। ये सुनकर हमें थोड़ा सुकून मिला। लेकिन उसी दिन जब मेरे हॉस्पिटल गए तो वो पिता की हालत देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। इसके बाद मेरे भाई ने 7 मई को कॉल किया कि पापा को ऑक्सीजन लगाया गया है जबकि उनका ऑक्सीज़न लेवल 90 से 95 था। मुझे लगा कि वहां कुछ सही नहीं चल रहा है जिसके अगले ही दिन मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गई।’
पापा के हाथ-पैर पलंग से बांध रखे थे
संभावना ने आगे बताया, ‘मैं हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि पापा के हाथ-पैर पलंग से बांध रखे थे। जब मैंने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनको इसलिए बांधा गया है ताकि वो ऑक्सीजन सप्लाई न निकाल दें। मेरे पापा को देखने के लिए वहां कोई नहीं था। अस्पताल की व्यवस्था देखकर मैं हैरान रह गई थी। मैंने उनका वीडियो रिकॉर्ड किया तो उन्होंने मुझे रिक्वेस्ट की कि मैं वीडियो डिलीट कर दूं। इसके बाद एक डॉक्टर ने मुझे मेरे पापा के बारे में बताया कि उनकी तबीयत ठीक हो रही है। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने मुझे बताया कि पापा को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। मैं अपने पिता को देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया और फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने बताया कि पापा का निधन हो गया है।’
कोविड को कमाई का जरिया बना लिया है
संभावना का कहना है कि मेरे कुछ सवाल हैं। मैं उनका जवाब जानना चाहती हूं। इसलिए मैंने अस्पताल को नोटिस भेजा है। संभावना ने ये भी कहा कि कुछ डॉक्टर्स को छोड़कर बहुल लोगों ने कोविड को कमाई का जरिया बना लिया है। संभावना कहती हैं, ‘मैं तो ऐसे डॉक्टरों को कोविड मर्डरर ही मानती हूं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो