27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो Kitni Mohabbat Hai की एक्ट्रेस पर कुत्ते ने किया हमला, गहरे घाव की वजह से करानी पड़ी सर्जरी

एक्ट्रेस सना मकबूल ( Sana Makbul ) पर कुत्ते ने किया हमला हमले में चेहरे पर आए गंभीर निशान फैंस से दुआ करने के लिए कहा शुक्रिया

2 min read
Google source verification
Sana Makbul Bitten By The Dog With Deep Wounds On Her Face

Sana Makbul Bitten By The Dog With Deep Wounds On Her Face

नई दिल्ली। छोटे पर्दे और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली अभिनेत्री सना मकबूल ( Sana Makbul ) संग एक हादसा हो गया था। दरअसल, कुछ समय पहले उनके चेहरे पर एक कुत्ते ( Dog Attack On Sana ) ने हमला कर कर दिया था। जिससे उनका चेहरा जख्मी हो गया था। घाव इतने गहरे थे कि उन्हें अपने चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ी। इस बात की जानकारी सना ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट को शेयर कर दी थी। जिसके बाद उनके सभी फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे। अब सना ने एक और पोस्ट शेयर किया है।

सना ने इंस्टाग्राम ( Sana Instagram ) पर अपने सभी फैंस को उनके ठीक होने की दुआ करने के लिए उनका शुक्रिया किया है। उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कहा- 'डियर ऑल, आप सभी ने मेरे लिए इतना परेशान हुए उसके शुक्रिया। मैं बहुत जल्‍द ठीक हो रही हूं और अच्‍छी हूं। मैं गायब नहीं हो गई थी, मैं जानती हूं थोड़ी देरी से जानकारी दे रही हूं, मेरा एक्‍सीडेंट हुआ है। एक व्‍यक्ति और एक एक्‍टर के तौर पर किसी का चेहरा काफी अहम होता है, कुत्ते के काटने की वजह से मुझे सर्जरी करानी पड़ी है। एक लड़की जो हमेशा जानवरों से प्‍यार करती है, अब जिंदगी भर नफरत करेगी। एक बुरी दुर्घटना, जिंदगी भर के लिए न‍िशान छोड़ गई है। मुझे यह सोचकर बहुत डर लगने लगता है कि मेरी लाइफ अब पहले की तरह बिल्कुल नहीं होगी। ये बात मुझे अंदर से खाई जा रही है। मैं इस वक्त बस अपनी हिम्मत दिखा रही हूं। जिंदगी अपने हिसाब से कुछ सिखाने की कोशिश कर रही है।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में हॉलीवुड सिंगर अलेसिया कारा ( Alessia cara ) गीत के बोल लिखा कहा है 'आपके निशान आपको सुंदर बनता हैं।' सना की ऐसी हालत देख उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी उन्हें इस वक्त में हिम्मत दिखाने के लिए उनका साथ दे रहे हैं। सभी इस वक्त उनका खूब ख्याल रख रहे हैं। ईशान: सपनो को आवाज दे ( Ishaan: Sapno Ko Awaaz De ), कितनी मोहब्बत है सीजन 2( Kitni Mohabbat Hai ), इस प्यार को क्या नाम दूं ( Iss pyaar Ko Kya Naam Doon ) और अर्जुन ( Arjun ) जैसै सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं।