17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी ने की प्रिया प्रकाश की एक्ट्रेस माधुरी से तुलना।

सपना चौधरी ने एक बातचीत के दौरान प्रिया प्रकाश के EXPRESSIONS की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से तुलना की है

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 18, 2018

sapna chaudhary compares priya prakash madhuri dixit exclusive

sapna chaudhary compares priya prakash madhuri dixit exclusive

हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। आए दिन उनसे जुड़ी कोई ना कोई खबर आती ही रहती है। पहले वो सिर्फ हरियाणा के आस -पास तक ही सिमटी हुई थी लेकिन चर्चित रियलिटी शो BIGG BOSS में आने के बाद अब सपना को लोग पूरे देश में जानते हैं। आज कल उनका एक गाना 'हट जा ताऊ' सोशल मीडिया पर नं 3 पर TREND भी कर रहा है। सपना ने एक EXCLUSIVE INTERVIEW के दौरान हुई बातचीत में इस बारे में में अपनी खुशी भी शेयर की है। उन्होंने इस बारे में अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया- कि गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही फिल्म को भी ऐसे ही रिस्पांस की उम्मीद है।

इस EXCLUSIVE INTERVIEW के दौरान उनसे प्रिया प्रकाश के बारे में भी पूछा गया तो सपना चौधरी, प्रिया की तारीफ करते नही थकी उन्होंने बताया कि - "हां मैंने वीडियो देखा है, बहुत ही अच्छे EXPRESSION है। अगर माधुरी जी के बाद मुझे किसी के EXPRESSION पंसद आए तो वो ये है। रियल में बहुत ही प्यारे EXPRESSION थे ।"


इस मौके पर सपना ने ये भी बताया कि- "वो बॉलीवुड में एंट्री किसी रोमांटिक फिल्म के साथ नही बल्कि एक्शन फिल्म के साथ करना चाहती है। उन्हे आमतौर पर लोग डांस के लिए ही जानते हैं लेकिन बॉलीवुड में वो कुछ अलग तरीके की जोनर के फिल्म के साथ डेब्यू करना चाहती हैं।"

गौरतलब है कि बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी का करियर का ग्राफ ऊपर ही चढ़ता जा रहा है। उनके परफॉर्मेंस की डिमांड अब पूरे देश में होने लगी हैं। सपना भी इस मौके को भुनाने में पूरी तरह से लगी हुई हैं। वो आजकल देश के विभिन्न राज्यों में परफार्मेंस दे रही हैं। साथ ही बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए भी काफी मशक्कत कर रही हैं।