
sapna choudhary
हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary का हरियाणा में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी डंका बजने लगा है। वह यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य स्टेट्स में भी प्रोग्राम करती हैं। कुछ वक्त पहले नेपाल और गोवा में भी Sapna Choudhary अपना कार्यक्रम करके आई थीं। हाल ही में सपना ने बहादुरगढ़ के हल्द्वानी में डांस प्रोग्राम किया था और यहां पर भी उन्होंने जनता को अपनी अदाओं पर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
काले सूट पहन सपना ने लगाए ठुमके
फिर एक बार सपना चौधरी ने काला सूट पहनकर स्टेट पर ठुमके लगाए और जनता उनका डांस देख बेकाबू हो गई। जैसे ही जनता सपना की स्टेज की तरफ बढ़ने लगी तो उनके बाउंसर्स ने उन्हें नीचे ही रोक दिया। इसके बाद दर्शकों का अभिवादन कर सपना ने अपना डांस दिखाया तो फैंस झूमने लगे।
सपना के कदम रुकते ही फैंस ने की वंस मोर की डिमांड
सपना चौधरी ने कई हरियाणवी गानों पर यहां अपना डांस दिखाया। सपना जैसी अपने कदम रोकतीं, फैंस वंस मोर की डिमांड कर देते और सपना फिर शुरू हो जातीं। हल्द्वानी की धरती पर इतना प्यार पाकर सपना अभिभूत हो गईं। सपना चौधरी के इस कार्यक्रम का वीडियो अब यूट्यूब पर गदर मचा रहा है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
राजनीतिक गलियारों में भी सपना की चर्चा
इन दिनों सपना चौधरी की राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वह कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन करेंगी। लेकिन अभी तक इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
Published on:
25 Apr 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
