महेश बाबू की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
नई दिल्ली: महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' (Sarileru Nikevaru) को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। फिल्म के पांच दिन आकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने पांच दिनों में 127 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म सुपरस्टार महेश के करियर की 26वीं फिल्म हैं। महेश की लगभग हर फिल्म 100 करोड़ के उपर कमाती है। जिसके चलते उन्हें 'ब्लॉकबस्टर का बाप' भी कहा जाता हैं।
कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 45.70 करोड़, दूसरे दिन 45.70 करोड़, सोमवार को 10.70 करोड़, मंगलवार को 12.60 करोड़ और बुधवार को फिल्म ने 13 करोड़ का बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म ने मजह पांच दिनों में 127 करोड़ रूपए कमा लिए।
बता दें सरिलरु नीकेवेरु अनिल सनकारा, दिल राजू और महेश बाबू के बैनर एके एंटरटेनमेंट्स और जीएमबी एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाई गई है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लोगों ने जबरदस्त रिव्यू दिए हैं। फिल्म के सभी कलाकारों ने लोगों को मनोरंजन किया है। जबकि महेश बाबू ने अपने आकर्षण और परफॉर्मेंस के साथ हमें फिर से आकर्षित कर लिया है। वहीं, रश्मिका, संगीता और अन्य लोग अपने कॉमिक किरदारों के साथ आपको हंसी और मनोरंजन से जोड़े रखेंगे।