10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप, कास्टिंग काउच, दुष्कर्म का दर्द: अब इन एक्ट्रेसेस ने बेबाक बताई आपबीती

श्री रेड्डी के बाद बीटाउन के भी कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कैंपेन चला चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Apr 16, 2018

sri reddy

sri reddy

आज पूरा देश जहां कठुआ गैंगरेप मामले में सड़कों पर उतर कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहा है। वहीं टॉलीवुड एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने खुद ही सड़क के बीचों बीच कपड़े उतार कर अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। श्री रेड्डी की हिम्मत को देखकर और एक्ट्रेसेस सामने आई जिनके साथ यौनर्दुव्यवहार और अत्याचार हुआ।

Vid 1 - link in bio

A post shared by N (@nivethapethuraj) on

5 साल की उम्र में हुआ रेप:
श्री रेड्डी के बाद बीटाउन के भी कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कैंपेन चला चुके हैं। इस कैंपेन के तहत कई अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में खुलकर बोला है। इसी बीच साउथ एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज ने अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा किया। निवेथा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने साथ हुई हैवानियत की घटना का जिक्र किया।
अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने बताया, 'मैं महज 5 साल की थी जब मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। उस उम्र में मुझे पता भी नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है।' उन्होंने वीडियो में कहा, 'मुझे मालूम है इस वीडियो को देखने वाले कई ऐसे भी होंगे जिनके साथ भी इस तरह का यौन उत्पीड़न हुआ होगा। मैं भी इसका शिकार हो चुकी हूं। मैं कैसे अपने पैरेंट्स के पास जाती और उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताती? जब मुझे ये भी नहीं पता था कि इसका क्या मतलब होता है।'

रेप की कीमत लगाई 500 रुपए:
इसी बीच कास्टिंग काउच का शिकार हुई कैरेक्टर आर्टिस्ट सुनीता ने भी चुप्पी तोड़ी है। सुनीता ने बताया कि इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने उनका रेप करने की कोशिश की थी। यह आरोप उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि जाने-माने फिल्म क्रिटिक कैथी महेश पर लगाया है। एक टीवी शो पर कास्टिंग काउच पर चल रही बहस के दौरान सुनीता ने बताया, 'कुछ साल पहले मैं फेसबुक के माध्यम से महेश से जुड़ी थीं। पहले हम सिर्फ फेसबुक दोस्त हुआ करते थे। जब मैंने महेश को 'बिग बॉस'(तेलुगू) में देखा तो मैं हैरान रह गई।'
इसके बाद सुनाती बताती हैं, 'महेश ने मुझे अपने घर पर बुलाया। जब मैं उनके घर पहुंची तो उसने कहा अगर वह कमिटमेंट करता है तो मेरा जवाब क्या होगा? जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने दरवाजा बंद कर मुझे पीटा और रेप करने की कोशिश की। उसने मुझे 500 रुपए की पेशकश की। मेरे पास महेश के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।'

दुष्कर्म से होने वाले दर्द को अच्छे से समझती हूं: सुरवीन
कठुआ रेप मामले में बी टाउन सेलेब्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर लगातार फूट रहा है। 'मैं हिंदुस्तानी हूं और शर्मसार हूं' कैंपेन चल रहा है। इसी क्रम में 'हेट स्टोरी 2' की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी अपना दर्द बयां किया है।
सुरवीन ने कहा, ' मैं इस घटना से हैरान हूं। मैं रेप के दर्द को समझ सकती हूं, क्योंकि मैंने ऑल्ट बालाजी निर्मित वेब शो 'हक' में एक ऐसी ही लड़की की भूमिका निभाई है, जिसके साथ भी दुष्कर्म होता है। उस सीन के दौरान मेरा पूरा परिवार मेरे साथ था। सोचो उस लड़की के बारे में जिसके साथ रियल में रेप होता होगा।'