26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan की ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली की लव स्टोरी है फिल्मी, जानिए कैसे कृष्णा प्रिया के साथ की शादी?

Shah Rukh Khan film Jawan Director Atlee Kumar: एटली कुमार ने अपनी फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अब वो शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान लेकर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Shah Rukh Khan Jawaan director Atlee Kumar Krishna Priya love story

बाएं से एटली कुमार बीच में शाहरुख खान दाएं में कृष्णा प्रिया

Shah Rukh Khan film Jawan Director Atlee Kumar: शाहरुख खान के जवान का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बन हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर कोई नहीं, बल्कि साउथ डायरेक्टर एटली कुमार हैं। एटली वो डायरेक्टर हैं जिनके साथ साउथ सिनेमा का हर बड़ा सुपरस्टार काम करने की इच्छा रखता है। महज 37 साल की उम्र में एटली ने खूब नाम कमाया है। आइए उनके लव लाइफ के बारे में जानते हैं।

कहा जाता है कि एटली की लव लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। 19 साल की उम्र में एटली ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उस वक्त वो एस. शंकर के असिस्टेंट बनकर काम कर रहे थे। जिसके बाद साल 2013 में एटली ने डायरेक्टर बनने की ठान ली।







उस वक्त उनकी लाइफ में एंट्री हुई कृष्णा प्रिया की हुई। कृष्णा उस वक्त टीवी सीरियल में एक्टिंग कर रही थीं। एटली और कृष्णा को उनके कॉमन फ्रेंड्स ने मिला दिया। दोनों इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे। साथ में दोनों की दोस्ती भी काफी मजबूत हो गई।

एटली ने एक अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार किया
जब एटली उनकी फिल्म 'राजा-रानी' की रिलीज की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त कृष्णा के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश में थे। ये बात कृष्णा ने जब एटली को बताई तो एटली ने एक अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार किया था।




एटली ने कही थी ये बात
उन्होंने कहा था, “'तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखातीं?” जब कृष्णा एटली से मिलकर घर आईं तो उन्होंने इसके बारे में सोचा और फिर एटली से सवाल किया, “तुमने ऐसा क्यों कहा?” जिसके जवाब में एटली ने कहा, “क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे परिवार से बात कर सकता हूं।”

इसके बाद अपनी फिल्म 'राजा रानी' के प्रिमियर में एटली ने अपने पैरेंट्स के साथ कृष्णा प्रिया के पैरेंट्स को भी इन्वाइट कर लिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और कृष्णा और एटली के पैरेट्ंस इस शादी के लिए मान गए। जिसके बाद एटली और कृष्णा 9 नवंबर 2014 को शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की शादी है फेक, कंगना रनौत ने खोल दी पोल!

एटली ने अपने करियर में अबतक महज 5 फिल्में ही बनाई हैं। जिनमें से दो फिल्में उन्होंने प्रोड्यूस की हैं, लेकिन फिर भी उनके बेहतरीन काम की बदौलत इंडस्ट्री का हर सुपरस्टार उनपर भरोसा करता है। अब एटली जवान डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान, थलापति विजय और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाले हैं।