1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर की थी बेहूदा हरकत, अब ड्रग केस में एक्टर हुए गिरफ्तार

Shine Tom Chacko Arrested: ड्रग्‍स के नशे में चूर होकर एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर बेहूदा हरकत की थी। अब वही ड्रग एक्टर के लिए जी का जंजाल बन गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 19, 2025

Shine Tom Chacko-Vincy Aloshious

Shine Tom Chacko-Vincy Aloshious

Drug Case: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको को कथित तौर पर नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 27 (किसी भी मादक दवा या साइकोट्रोपिक पदार्थ के सेवन के लिए सजा) और धारा 29 (अपराध के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी की सूचना मिलते ही फरार हो गए थे एक्टर

गिरफ्तारी के बाद टॉम चाको मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। पुलिस उन्हें पिछले तीन दिनों से ढूढ़ रही थी। बीते बुधवार रात करीब 11 बजे जिला मादक पदार्थ निरोधक विशेष कार्रवाई बल (DANSAF) ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा था। पुलिस के पहुंचते ही शाइन टॉम चाको और उनके दो साथी होटल की तीसरी मंजिल के कमरे से भाग गए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने उन्हें अब दबोच लिया है। उनकी मोबाइल कॉल डेटा रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट को इकट्ठा किया है ताकि इस मामले में लीड मिल सके। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें: महिलाएं भी निकलीं तस्कर, बर्तन बेचते-बेचते कर रही थीं नशे का काला कारोबार

एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर बदसलूकी

एक्‍ट्रेस विंसी अलोश‍ियस ने हाल ही में खुलासा किया था कि एक्‍टर शाइन टॉम चाको ने ड्रग्‍स के नशे में चूर होकर सेट पर उनके साथ बेहूदा हरकत की थी। उन्होंने अपने खुलासे में बताया था कि वह ड्रेस छूने के बहाने उन्हें ‘बैड टच’ करने लगे थे। ये सभी बातें विंसी ने श‍िकायत दर्ज करवाते हुए बताया था।

कौन हैं एक्टर शाइन टॉम चाको?

शाइन टॉम चाको मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में तेलुगु और तमिल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में नानी की फिल्म 'दसारा' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इससे पहले साल 2022 में वह विजय की फिल्म 'बीस्ट' से तमिल डेब्यू कर चुके हैं। यही नहीं वह फेमस एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म ‘कुरुथी’ में भी काम कर चुके हैं।