14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के खास अंदाज ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट, टीजर की डेट का हुआ खुलासा

फिल्म 'Saaho' हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
prabhas saaho

prabhas saaho

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas ) फिल्म 'साहो' ( Saaho ) से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अब 'साहो' से श्रद्धा का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर से उनके किरदार का अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार वह जबरदस्त अंदाज में धमाल मचाने को तैयार हैं।

'साहो' के इस पोस्टर श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में श्रद्धा काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने हाथ में बंदूक ले रखी है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही इसके टीजर की डेट का भी खुलासा किया गया। पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, 'फिल्म का टीजर 13 जून को रिलीज होगा।' इस फिल्म में और 'बाहुबली' प्रभास के साथ काम करने को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें श्रद्धा कपूर और प्रभास के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, चंकी पांडे और महेश मंजरेकर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। वहीं इसे भूषण कुमार, वी. वामशी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।