4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस सिंगर भवतारिणी का निधन , Salman Khan की इस फिल्म में दिया था म्यूजिक

Bhavatharini Passed Away: फेमस सिंगर भवतारिणी का कैंसर के चलते निधन हो गया है। उन्होंने सलमान खान की इस फिल्म में म्यूजिक दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
musician_ilaiyaraaja_daughter_and_singer_bhavatharini_passes_away_due_to_cancer_age_of_47.jpg

फेमस सिंगर भवतारिणी का निधन

Ilaiyaraaja Daughter Bhavatharini Death: तमिल इडंस्ट्री में से दुख की खबर आ रही है फेमस सिंगर का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया के सरताज माने जाने वाले इलैयाराजा की बेटी और सिंगर भवतारिणी का कैंसर का इलाज चल रहा था ऐसे में गुरुवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

कैंसर ने हारी जिंदगी की जंग
बता दें, सिंगर भवतारिणी ने श्रीलंका में आखिरी सांस ली है अब उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई लाया जाएगा, वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे अचानक सिंगर के जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं

सलमान खान की फिल्म में दिया था म्यूजिक
भवतारिणी ने संगीत में डेब्यू ‘रासैया’ से किया था। उन्होंने अपने पिता और भाई कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा के लिए कई गाने गाए। उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'फिर मिलेंगे' के संगीत को तैयार किया था। उनका आखिरी म्यूजिक एल्बम मलयालम फिल्म ‘मायनाधि’ के लिए था। उन्होंने ‘अनेगन’, ‘भारती’, ‘कधालुक्कु मरियाधई’, ‘अज़गी’, ‘फ्रेंड्स’, ‘पा’, ‘मनकथा’ जैसी तमिल फिल्मों में गाने गाए।