
singer chinmayi sripada
पिछले साल यानी 2018 में फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक #MeToo कैंपेन के तहत कई मामले सामने आए थे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक के कई बड़े नाम योन शोषण के आरोप की चपेट में आए थे। इस अभियान के तहत मशहूर प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Singer Chinmayi) का नाम भी चर्चा में आया था। चिन्मयी ने कवि, गीतकार और लेखक वैरामुथु पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने सैक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज भी उठाई थी। इन सबके के बाद चिन्मयी को इंसाफ मिलना तो दूर उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। सूत्रों की माने तो चिन्मयी को पिछले 5 महीने से कोई काम नहीं मिला है।
हाल ही में इन बातों का खुलासा खुद चिन्मयी ने किया है। उन्होंने वैरामुथु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं चिन्मयी ने अपने साथ हुई इन सभी बातों की जानकारी ट्वीट कर दी। गुरुवार को चिन्मयी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, 'मैंने मिस्टर वैरामुथु के खिलाफ 'राष्ट्रीय महिला परिषद' के साथ एक औपचारिक शिकायत दर्ज की है। अभी मेरे पास सिर्फ ये ही एकमात्र कानूनी मार्ग है। मैं NCW @Manekagandhibjp की मदद के इंतजार में हूं कि वे मेरी शिकायत को अंजाम तक लेकर जाए। @PMOIndia।'
आपको बता दें चिन्मयी के ही नहीं वैरामुथु पर करीब 8 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वहीं चिन्मयी को खुद के लिए इंसाफ मांगने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्हें बताया कि वैरामुथु और राधा रवि को कठघरे में खड़ा करने के बाद से उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में इस बारे में लिखा, 'इस बीच तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री में मेरे काम पर बैन जारी है। मैंने कई महीनों पहले श्री @VishalKOfficial को एक लेटर भेजा था। मगर उनकी लाख कोशिशों के बावजूद काउंसिल डबिंग यूनियन के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।'
Updated on:
02 Mar 2019 02:20 pm
Published on:
02 Mar 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
