
कोरोनावायरस पर मालिनी अवस्थी ने बनाया गाना
नई दिल्ली। महामारी कोरोनावायरस ( coronavirus ) भारत के साथ दुनियाभर के देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस लाइलाज बीमारी से बचने के लिए सरकार समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारी दे रही है। साथ ही लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से भी मना कर रही है। इस बीमारी के बीच बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड भी हर तरह से लोगों को जागरूक कर रहा है। सिनेमा जगत के जाने-माने चेहरे भी घरों में बैठकर वीडियोज और तस्वीरों के माध्यम से जनता को जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी गायिका मालिनी अव्सथी ( Malini Awasthi ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। कैप्शन में मालिनी ने लिखा है- “डरना नहीं, मुस्कुराना है, मिलकर अब हराना है।“
खास बात ये है कि वीडियो को पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने मालिनी को टैग भी किया है। प्रधानमंत्री ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- “जनता कर्फ्यू को लकेर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है। लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी भी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं।“
बता दें इस महामारी पर नियंत्रित पाने के लिए भारत सरकार ने जनता कर्फ्यू के मद्देनज़र रविवार सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक जनता से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। पीएम मोदी ने लोगों से निवेदन किया है कि वो शाम 5 बजे अपनी बॉलकनी और छतों पर खड़े होकर तालियों के साथ उन सभी लोगों का हौसला बढाएं जो इस मुश्किल की घड़ी में अपनी जान की परवाह किए हमारी मदद कर रह हैं।
Published on:
22 Mar 2020 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
