6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवाकार्तिकेयन की फिल्म ‘आमरण’ का टीजर रिलीज, अशोक चक्र से सम्मानित मेजर की बायोपिक

शिवाकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की अपकमिंग फिल्म ‘आमरण’ (Amaran) का टीजर रिलीज हो गया है। एक्टर ने खुद ही इसका फर्स्ट लुक एक्स पर शेयर किया है। ये शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
amaran_teaser.jpg

आमरण टीजर

साउथ इंडियन स्टार शिवाकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की अपकमिंग फिल्म ‘आमरण’ (Amaran) का टीजर रिलीज हो गया है। उनके फैंस इस मूवी का इंतजार कर रहे थे। फिल्म की अनाउंसमेंट पहले हो चुकी थी मगर नाम क्या होगा ये क्लीयर नहीं था।

सुपरस्टार शिवाकार्तिकेयन ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स पर इसका फर्स्ट लुक और टीजर शेयर किया है। ‘आमरण’ के टीजर में एक्टर मेजर मुकुंद वरदराजन (Major Mukund Varadarajan) के लुक में दिखाई दे रहे हैं। आर्मी आफिसर बने शिवाकार्तिकेयन अपनी टीम को दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हनुमान’ के बाद ‘तेजा सज्जा’ लेकर आ रहे हैं नई एक्शन-एडवेंचर मूवी, तेलुगु सिनेमा का स्टार बनेगा विलेन

इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ इंडियन सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक साईं पल्लवी (Sai Pallavi) दिखाई देंगी। SK21 कही जा रही इस मूवी में सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) भी हैं। फिल्म को राजकुमार पेरियासामी (Rajkumar Periasamy) ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

इस मूवी को कमलहासन और सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को राजकमल फिल्मस इंटरनेशनल और सोनी फिल्सम इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया गया है। ये 2014 में जम्मू कश्मीर के सोपियां में एक आतंकवादी रोधी अभियान में शहीद हुए मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक है। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।