30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले बाल, लंबे नाखून…’जटाधारा’ से Sonakshi Sinha का रौद्र रुप आया सामने, फैंस बोले- देवी मां…

Sonakshi Sinha In Movie Jatadhara: फिल्म जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा एक नए अवतार में नजर आएंगी। उनका पहला लुक देख डर से फैंस के भी पसीने छूट गए हैं।

2 min read
Google source verification
Sonakshi Sinha In Movie Jatadhara

Sonakshi Sinha In Movie Jatadhara

Jatadhara First Look: सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी मुस्लिम हसबैंड जहीर इकबाल संग शादी को लेकर नहीं बल्कि अपनी नई फिल्म को लेकर छाई हुई हैं। आज यानी 8 मार्च विमेंस डे के दिन उनका फिल्म जटाधारा से पहला लुक सामने आ गया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई सोनाक्षी सिन्हा की पहली झलक को देखकर हैरान हो रहा है। वह लंबे बाल, लंबे नाखून से बेहद पावरफुल नजर आ रही है।

सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म जटाधारा से धासू लुक आया सामने (Sonakshi Sinha In Movie Jatadhara)

सोनाक्षी सिन्हा पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन अब जल्द वह नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने तेलुगु इंडस्ट्री में फिल्म "जटाधारा" के साथ कदम रख दिया है। इसी फिल्म से उनका लुक सामने आया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर जी स्टूडियोज के साथ एक कोलैब पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सोनाक्षी एक आकर्षक और गंभीर लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने सुनहरे रंग का हेडपीस, चूड़ियां और अंगूठियां पहन रौद्र रूप दिखाया है। पोस्टर में उनका मेकअप काफी बोल्ड है। उन्होंने आंखों में गहरा काजल, लाल बिंदी और माथे पर तिलक लगाया हुआ है। साथ ही खुले बाल में सोनाक्षी ने अपने चेहरे के एक हिस्से को अंगूठियों और लंबे नाखूनों से सजे अपने हाथ से ढका हुआ है, जो काफी रहस्यमय लग रहा है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, "इस महिला दिवस पर #जटाधारा में शक्ति और शक्ति की किरण जगमगा रही है!

यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के 72 घंटे बाद विजय वर्मा ने किया पहला पोस्ट, दिया ये बड़ा हिंट

सोनाक्षी सिन्हा के जटाधारा लुक की फैंस कर रहे तारीफ (Sonakshi Sinha First Look Film Jatadhara)

बता दें, फिल्म जटाधारा एक एक्शन, पौराणिक कथाओं और अलौकिक तत्वों का मिश्रण है। अब इसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आ गई हमारी सोनाक्षी।" दूसरे ने लिखा, "सोनाक्षी का रूप देवी मां जैसा लग रहा है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, क्वीन इज बैक।"