
yesh
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ' स्टार यश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'केजीएफ' की जबरदस्त सफलता के बाद अब यश ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। बात दें कि यश एक बड़े और मशहूद ब्रांड के एंबेसेडर बने हैं।
आपको बता दें कि अब यश बेयर्डो ब्रांड एंबेसेडर की भूमिका में ब्रांड के नए अभियान का हिस्सा रहेंगे। यश की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में की जाती है। ब्रांड बेयर्डो के सह-संस्थापक आशुतोष वलानी ने इस मौके पर बताया, 'पुरुषों की ग्रूमिंग स्पेस में अपनी पहचान बनाने में बेयर्डो सबसे आगे रहा है और दक्षिण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यश ब्रांड की संवेदनशीलता को पूरी तरह से फिट करता है। वहीं
यश न केवल फिल्म उद्योग में बल्कि बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ भी बेहतरीन मानक स्थापित कर रहे हैं। आपको बता दें कि यश की फिल्म 'केजीएफ' के फर्स्ट पार्ट की सफलता को देखते हुए इसा दूसरा भाग 'केजीएफ : चैप्टर 2' भी बन रहा है।
Published on:
12 Apr 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
