
South Actor Chiranjeevi Sarja Passed Away At 39 Year
नई दिल्ली। जहां रोज़ाना देश में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के कारण कई लोगों की जान जा रही है। वहीं फिल्म जगत ( Film Industry ) को देख ऐसा लगता है कि ना जाने किस की बुरी नज़र लग गई हो। बीते दो महीनों में अब तक कई फिल्मी सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बीच एक और बुरी खबर साउथ फिल्म इंडस्ट्री ( South Film Industry ) से सामने आ रही है। जिसे सुन लोगों को काफी बड़ा झटका लगा है। इस दुखद समाचार के बाद से सभी परेशान और हैरान हैं। कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा ( chiranjeevi sarja died ) का रविवार को देहांत हो गया है। वह महज 39 ( Chiranjeevi was 39 years old ) साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए।
यह भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15zx
चिरंजीवी को शानिवार 6 जून को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती ( Admittted in hospital ) कराया गया था। उन्हें सांस फूलने और सीने में दर्द की तकलीफ थी। खबरों की माने तो अभिनेता को दिल का दौरा ( Heart Attack) पड़ने से उनका देहांत हुआ है। उनकी मृत्यु की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया ( Social Media ) के जरिए सभी उन्हें श्रद्धांजिल दे रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ( Anil Kumble ) ने चिरंजीवी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा- चिरंजीवी सर्जा के देहांत की वजह से वह गहरे दुख में हैं। एक जवान और प्रतिभावान कलाकार दुनिया को छोड़कर चला गया। मेरी संवेदनाएं उनेक परिवार और दोस्तों के साथ हैं।
यह भी पढें: https://dai.ly/x7u15zz
रमेश बाला ( Ramesh Bala trade analyst ) जो कि एक ट्रेड एनालिस्ट है। उन्होंने अभिनेता की देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कन्नड एक्टर चिरंजीवी सर्जा का हार्ट अटैक के चलते आज 39 साल की उम्र में निधन हो गया। मैं काफी अचंभित हूं, वह महज 39 साल के थे। अभिनेता के भाई ध्रुव सर्जा ( Chiranjeevi Brother Dhruv sarja ) और भतीजे अर्जुन सर्जा ( Surjan Sarja )। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। भवगान उनकी आत्मा को शांति दे। इतनी कम उम्र में एक्टर के चले जाने से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। चिरंजीवी शादीशुदा थे। उनकी पत्नी का नाम मेघना राज ( Chiranjeevi Wife Meghna Raj ) है। बता दें वह कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद ( Shakti Parsad ) के पोते थे। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में लगभग 22 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें सिंगा (Sinnga), अम्मा आई लव यू (Amma I Love You), Chirru, Samhaara, राम-लीला (Raam Leela), रुद्र तांडव (Rudra Tandava) और Aake जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published on:
08 Jun 2020 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
