
Shraddha Srinath
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया एक बार फिर नई कहानी के साथ आ रहे हैं। तिग्मांशु की नई फिल्म का नाम है ‘मिलन टॉकीज’। इसी फिल्म के साथ ही साउथ एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
'पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’ और ‘साहब बीवी और गैंग्सटर’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अली फजल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋचा सिन्हा और दीपराज राणा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘मिलन टॉकीज’ के जरिए साउथ इंडियन अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
तिग्मांशु ने कहा- ‘मैं हमेशा ही कुछ अलग कहानी लेकर आने में विश्वास रखता हूं। इस बार भी मैं दर्शकों को एक नई कहानी सुनाने के लिए उत्साहित हूं।’
फिल्म की एक्ट्रेस श्रद्धा ने कहा, 'इस फिल्म के साथ ही मेरा बॉलीवुड का सफर शुरू हो रहा है। यह मेरी पहली बॉलीवुड डेब्यू है। मैं काफी उत्साहित हूं।
मैं इस फिल्म में अली फजल के अपोजिट नजर आने वाली हूं। फिल्म क्रिटिक सलिल सांद ने शूटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
A post shared by Shraddha Srinath (@shraddhasrinath) on
श्रद्धा श्रीनाथ के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो उन्होंने मलयालम फिल्म ‘कोहीनूर’ से अपने फिल्म कॅरियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें सही मायने में सफलता मिली फिल्म ‘यू-टर्न’ से। इसके अलावा श्रद्धा, आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में भी नजर आ चुकी हैं।
A post shared by Shraddha Srinath (@shraddhasrinath) on
वहीं फिल्म के एक्टर अली फजल की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। अली फजल को ‘फुकरे’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘बॉबी जासूस’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।
तिग्मांशु ने कहा कि,' एक बार फिर मैं एक अलग कहानी लेकर आ रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह कहानी पसंद आएगी।
For @jfwmagazine Shot by @kunaldaswani Styled by @studio9696 Make up and hair by @rachelstylesmith
A post shared by Shraddha Srinath (@shraddhasrinath) on
Updated on:
21 Mar 2018 03:11 pm
Published on:
21 Mar 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
