1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस के घर से रोज चोरी हो जा रहे थे हजार-दो हजार रुपए, पुलिस ने सीक्रेट जांच तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

South Cinema News: एक्ट्रेस शोभना ने कहा है कि उन्होंने अपनी मेड पर कानूनी कार्रवाई ना करने का फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
malayalam_actress_shobana.jpg

शोभना ने साउथ इंडिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है।

South Cinema News: मलयालम अभिनेत्री शोभना के चेन्नई के घर से हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने शिकायत की थी लगातार उनके घर से पैसा गायब हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि रकम चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मेड है। पुलिस ने बताया कि बीते दो महीने में एक्ट्रेस की मेड ने करीब 41,000 रुपए की चोरी की है।


बेटी को भेज रही थी पैसा
पुलिस के मुताबिक,कुड्डालोर की रहने वाली मेड को शोभना ने अपनी मां आनंदम की देखभाल के लिए रखा था। घर में रहने के दौरान वह नियमित रूप से छोटी-छोटी रकम चुराती रहती थी। वो अब तक 41,000 रुपए निकालकर शोभना की बेटी की मदद से ही अपनी बेटी के खाते में भेज चुकी थी। शोभना ने मामले का पता चलने पर पुलिस से दरख्वास्त की है कि उनकी मेड पर FIR ना की जाए। शोभना ने कहा कि यह पैसा मेड के वेतन से वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'प्रोड्यूसर ने बना रखे हैं मेरे अश्लील वीडियो, रोज करता है ब्लैकमेल...'

शोभना मलयालम फिल्म उद्योग का बड़ा नाम है। मलयालम फिल्मों के अलावा उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वह दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं और उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शोभना की पहचान भरतनाट्यम डांसर की भी है।

यह भी पढ़ें: 'OMG 2' और गदर 2' में नहीं होगा बॉक्स ऑफिश क्लैश, जानें क्यों टला टकराव