
south indian upcoming hindi dubbed movies this year read full list
'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa the rise) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित 'आरआरआर' (RRR) की हालिया सफलता सभी को चौका चुका हैं। इन फिल्मों ने बाॅलीवुड की कई फिल्मों को पिछे छोड़ चुका हैं। साउथ की हिंदी डब फिल्म अब फैंस को काफी ज्यादा पंसद आ रही हैं। ऐसे में दर्शक बाॅलीवुड फिल्मों की जगह साउथ की फिल्म देखना ज्यादा पंसद करते हैं।
अब फैंस सलमान खान, शाहरुख खान से ज्यादा यश (Yash), प्रभास (Prabhas), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), महेश बाबू (Mahesh Babu), जूनियर एनटीआर (jr NTR), राम चरण (Ram Charan), नागार्जुन (Nagarjuna), रजनीकांत (Rajinikanth), मोहन लाल (Mohan Lal), विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) आदि जैसे कई साउथ के कलाकार को देखना पंसद कर रहे हैं।
फैंस की डिमांड को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि इस साल भी साउथ की मूवीज बाॅलीवुड पर भाड़ी पड़ने वाली हैं। यदि कहा जाए कि साउथ की ये ढेर सारी फिल्में बॉलीवुड को डराने आ रही हैं तो इसमे कुछ गलत नहीं होगा। चलिए देखते हैं कौन- कौन सी साउथ की फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज होने वाली हैं।
पवन कल्याण तेलुगू सुपरस्टार की फिल्म 'भीमला नायक' (Bheemla Nayak) जल्द हिंदी थिएटर्स में दस्तक देगी। तमिल के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'ईटी' भी बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देने जल्द आ सकती है। तमिल एक्टर विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म 'बीस्ट' 22 अप्रैल को रिलीज होगी।
तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पेट्टा' का गाना अभी से ही धूम मचा रहा हैं। लेकिन यह फिल्म मई में रिलीज होगी। इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' (acharya) भी हिंदी में रिलीज के लिए लाइनअप है। प्रभास, कृति सेनोन, सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' के अगस्त 2022 से आगे किसी डेट पर रिलीज होने की चर्चा है।
Updated on:
25 Apr 2022 07:16 pm
Published on:
21 Apr 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
